DR. ABHISHEK TRIPATHI (Administrator)

प्रिय जन,

आपके सहयोग और सहभागी होने के कारण हमारा बैंक निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को तेज करने से हम सभी बैंकों को प्रतिस्पर्धी वातावरण में आम जनता के लिए और भी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं, जिससे हम अपनी कार्यक्षमता और वित्तीय सुदृढ़ता को बढ़ा सकते हैं।

रिजर्व बैंक द्वारा कठोर वित्तीय मानकों के अनुपालन में हम निरंतर अपनी पूंजी आधार बढ़ा रहे हैं और लाभार्जन क्षमता को बनाए रखने के लिए भी प्रयासरत हैं। इस परिस्थिति में हमारा बैंक सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है, जिस पर हम सभी को गर्व है। राज्य सरकार के द्वारा संचालित सहकारी सहभागिता योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लघु एवं सीमांत कृषकों को कृषि कार्य के लिए अल्पकालीन फसली ऋण, मध्यकालीन कृषि ऋण, एक लाख तक के ऋण, एवं स्वयं सहायता समूह, महिला समूहों को पांच लाख तक के ऋण दिया जा रहा हैं।

इसके अतिरिक्त, व्यक्तिगत सदस्यों को टिकाऊ उपभोक्ता ऋण, वाहन ऋण, भवन निर्माण ऋण, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, व्यवसायिक ऋण सीमा एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण सुविधा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके।

हमारा ध्येय है कार्यों में उत्कृष्टता और तकनीकी उच्चीकरण को बढ़ावा देना। बैंक की समस्त शाखाओं और मुख्यालय को सीबीएस किया गया है और हमारी सभी शाखाओं द्वारा केसीसी, आरटीजीएस, एनईएफटी, डीबीटीएल तथा रूपये डेबिट कार्ड और एसएमएस अलर्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है।

 खाताधारकों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा दी जा रही है, साथ ही जनधन योजना में जीरो बैलेन्स से खाते खोले जा रहे हैं और निकट भविष्य में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रारंभ की जाएगी।

बैंक के संचालन में ऑडिट और सहकारिता विभाग, राज्य सहकारी बैंक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और भारतीय रिजर्व बैंक से हमें समय-समय पर सही मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त हो रही है, जिसके लिए बैंक प्रबंधन उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

जिला प्रशासन, जिले के विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बैंक खातेदारों का हमें निरंतर सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण बैंक निरंतर प्रगति की दिशा में उन्मुख है। मैं इन सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए आशा करता हूं कि भविष्य में भी हमें आप सभी का निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहेगा। बैंक की कार्यप्रगति में बैंक के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्टाफ की भारी कमी के बावजूद कार्य किया है, जिसके लिए  वे बधाई और सराहना का पात्र है। 

                         “जय सहकारिता – जय भारत – जय उत्तराखण्ड”

                                                         DR. ABHISHEK TRIPATHI
                                                               (Administrator)